सीधी।जिले में बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने आम लोगों के साथ साथ जनप्रनिधियों की भी बैचेनी बढ़ा दी है. वहीं सीधी जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां कोरोना संबंधी क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली. जिले में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाने पर सहमति बनी.
तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बैठक आयोजित की गई, जिले में कोरोना की दूसरी लहर से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 250 के पार पहुंच गई है. हफ्ते भर में 200 से ज्यादा मामले मिलने से जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच गई है.