मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला, 30 अप्रैल तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपने चरम पर है. इस बीच शासन-प्रशासन संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास में जुट गया है. इस बीच आज सांसद रीती पाठक और धौहनी विधायक कुंवर सिंह के अलावा चुरहट विधायक ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की. इस दौरान की आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

By

Published : Apr 24, 2021, 11:37 PM IST

सीधी। सांसद रीती पाठक और धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के अलावा चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में समिति के सभी सदस्यों से चर्चा उपरांत जिले में बढ़ रहें कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जहां शादियों में 50 व्यक्तियों की छूट दी गई थी वहां अब केवल और केवल दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 20 कर दी गई. इसके अलावा सब्जी की दुकान, आटा चक्की, दूध डेरी के खुलने का समय 06 बजे सुबह से दोपहर 12 बजे तक किया गया है.

सांसद रीती पाठक ने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसकी तैयारी समय से पूर्ण करे लें जिससे लोगों को अनावश्यक भटकना न पडे़. सांसद ने कहा कि जिले में कोरोना के इलाज के लिए पर्याप्त बिस्तर, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाओं की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें. जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो.

विधायक चुरहट देंगे एक एम्बुलेंस

विधायक चुरहट सरदेंदु तिवारी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को लेकर चिंता जाहिर की. ऐसे में उन्होंने कोरोना मरीजों हेतु एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस समय हम सब को मिलकर संवेदनशीलता से कार्य करने की जरूरत है. जो भी मरीज भर्ती हैं, उन्हें अनावश्यक रेफर न किया जाए. जब मरीज एवं मरीज के परिजनों द्वारा लिखित में कहा जाए तभी उन्हें रेफर किया जाए, उन्होने कहा कि कोविड़ कमाण्ड सेन्टर में एक टोल फ्री नम्बर जारी किया जाए जिससे भर्ती मरीजों के परिजन आवश्यकता पड़ने पर उनसे बात कर सकें. उन्होने कहा कि जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे है उन्हें कम से कम 05 दिन तक क्वारंटाइन करें. विधायक ने कहा कि जो भी व्यक्ति होम आईसोलेशन में है उन्हे आवश्यक दवाईयां उनके घर पर ही पहुंचाना सुनिश्चित करें. विधायक तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई भी कमी नहीं हो हर संभव प्रयास किया जाए.


कलेक्टर ने दवाओं की कालबाजारी रोकने के दिए निर्देश

कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन, रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित सभी दवाइयं शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसका पर्याप्त स्टॉक भी अभी उपलब्ध है, ऐसे में किसी भी मरीज को बाहर से दवाइयां लेने की आवश्यकता नहीं पड़े. यदि कोई कर्मचारी या डाॅक्टर रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवाने का पैसा मांगता है इसकी शिकायत तत्काल कलेक्टर से कर सकते हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि सभी डॉक्टर संकट की इस घड़ी में रोगियों की सेवा और उपचार पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से करें. आपके द्वारा समय पर किये गये उपचार के प्रयासों से किसी को जीवनदान मिलेगा.


ग्राम पंचायतों को किया जायेगा पुरस्कृत

जो भी ग्राम पंचायत अपने गांव में आने वाले प्रवासियों की बेहतर सुरक्षा एवं देखरेख के साथ गांव के व्यक्तियों को बाहर नहीं जाने देगें. ऐसे ग्राम पंचायतों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही जिन पंचायतों में कम से कम कोरोना के मरीज आएगें और जहां एक भी कोरोना से संक्रमण व्यक्ति नहीं पाया जाएगा. उन ग्राम पंचायतों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.


मिसालः हिंदु कोरोना मरीज की मौत पर मुस्लिम युवाओं ने पहुंचाया श्मशान

बैठक मे इनकी रही भूमिका

बैठक में राजेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा कांग्रेस भवन को कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यकतानुसार उपयोग के लिए कलेक्टर को सौंपा गया है. बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. मिश्रा, गणमान्य नागरिक इन्द्रशरण सिंह चौहान, श्रीमान सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुरूदत्त शरण शुक्ल, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, पुष्पराज सिंह, रमेश अग्रहरी, कमल कामदार सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details