सीधी।नियमितिकरण की मांग कर रहे प्रदेश के संविदा प्रेरक शिक्षकों ने सीधी में कमलनाथ सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध जताया. शिक्षकों ने मिर्ची रोटी खा कर प्रदर्शन किया और धरना देकर राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं तो आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा.
संविदा प्रेरक शिक्षकों का अनोखा विरोध, मिर्ची-रोटी खाकर जताई नाराजगी
सीधी में संविदा प्रेरक शिक्षकों ने मिर्ची रोटी खाकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों का कहना की कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के वक्त उन्हें नियमित करने का वचन दिया था. लेकिन सरकार बनने के बाद कांग्रेस अपना यह वचन पूरा नहीं कर रही है.
शिक्षकों का कहना है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के वक्त अपने वचन पत्र में वादा किया था कि सरकार बनते ही इनकी मांग पूरी की जाएगी. लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हुई. नियमितिकरण के इंतजार में संविदा प्रेरक शिक्षक बेरोजगारी का जीवन जी रहे हैं. हालांकि विरोध के साथ-साथ शिक्षकों ने कांग्रेस को रिझाने के लिए कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर केक काटकर अपनी मांगे पूरी करने की बात कही.
संविदा प्रेरक शिक्षकों की प्रमुख मांगें
इन शिक्षकों ने नियमितिकरण के साथ साक्षर भारत मिशन के संविदा प्रेरक शिक्षक संविदा शिक्षक वर्ग 3 में समायोजित कर शिक्षा विभाग में शामिल किए जाने की मांग की है. इसके अलावा संविदा प्रेरकों को शासन की ओर से निशुल्क D.Ed,B.Ed करवाया जाए. शिक्षकों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वाले समय में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा.