मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैदी की सुरक्षा में लगा आरक्षक मिला नशे में धुत, ASP ने दिए जांच के निर्देश - सीधी न्यूज

सीधी के जिला अस्पताल में 302 के कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं कैदी की सुरक्षा में लगा आरक्षक अपनी ड्यूटी करने की बजाय नशे में धुत मिला.

Constable found drunk on duty
ड्यूटी के दौरान नशे में घुत मिला आरक्षक

By

Published : Jan 16, 2020, 9:33 PM IST

सीधी। एक बार फिर से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल 302 के कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन कैदी की सुरक्षा में लगा आरक्षक नशे में धुत होकर सिविल ड्रेस में आराम से पलंग में सोता मिला. मामला सामने आने के बाद एएसपी अंजुलता पटले ने जांच करने की बात कही है.

ड्यूटी के दौरान नशे में घुत मिला आरक्षक

बता दें कि जेल में 302 के कैदी की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुरक्षा में लगा आरक्षक धीरेन्द्र सिंह ड्यूटी में ही शराब के नशे में वगैर वर्दी के आराम से सोता मिला. आरक्षक धीरेन्द्र अभी पुलिस लाइन में पदस्थ है.

आरक्षक की लापरवाही की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गई तो उनका कहना है कि आरक्षक के बारे में जानकारी हमारे पास पहले आ चुकी है. आरक्षक के खिलाफ जांच की जाएगी और उच्च अधिकारियों तक रिपोर्ट पहुंचा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details