मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजय सिंह के खिलाफ कौन कर रहा है भ्रामक प्रचार, कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत - रीति पाठक

चुनावी समर में नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसा ही कुछ मामला सीधी संसदीय सीट से आया है. जहां कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है.

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

By

Published : Apr 16, 2019, 11:49 PM IST

सीधी। चुनावी समर में नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसा ही कुछ मामला सीधी संसदीय सीट से आया है. जहां कांग्रेस के नेताओं ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग में शिकायत

सीधी में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह ने निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह के खिलाफ टि्प्पणी की जा रही है, जो कि गलत है. इस तरह के पोस्ट डालकर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. बीजेपी जिले में ओछी राजनीति करने का काम कर रही है. उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिला अध्यक्ष के द्वारा की गई शिकायत पर साइबर क्राइम को मामला जांच के लिए सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच करने बाद ही इस पर कोई कार्रवाई की जाएगी. सीधी में इस बार कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह और बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक के बीच मुकाबला कड़ा बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details