सीधी। जिले में आये दिन जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला गाड़ा गांव से सामने आया. जहां जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. मामले की शिकायत कोतवाली थाने में पहुंचने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीधीः जमीनी विवाद पर एक ही परिवार के बीच खूनी संघर्ष, कई लोग घायल - kotwali police
सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव में एक ही परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. घटना में कई लोग घायल हो गए. मामला जमीनी विवाद का है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया गाड़ा गांव में भुजवा परिवार में जमीन को लेकर परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों ने बताया कि बाबादीन ओर भैयालाल की जमीन करीब साढ़े तेरह एकड़ में फुली फॉन्ट हो चुकी है. बावजूद इसके बाबादीन और उनका परिवार आये दिन विवाद करते है और आज हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. सीधी जिले में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे है.