सीधी:आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त की कई बार शिकायतें आने के बाद भोपाल से जांच दल सीधी पहुंचा है, जहां सहायक आयुक्त के खिलाफ अनेक शिकायतें पाई गई हैं. जांच में सामने आया है कि छात्रों की छात्रवृत्ति तीन साल से नहीं मिली है, साथ ही कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दिया गया. जिस पर आदिवासी विकास भोपाल से आए एडिशनल डायरेक्टर ने जांच की है, कई शिकायतें सही पाई गई हैं. अब जांच दल भोपाल पहुंचकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगा और सहायक आयुक्त पर कार्रवाई की जाएगी.
समझिए पूरा मामला
दरअसल सीधी में आदिवासी विकास में सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा पर आदिवास छात्रावास के अधीक्षकों द्वारा जांच के नाम पर पैसे मांगने के आरोप की शिकायत पर भोपाल से जांच दल सीधी पहुंचा, जहां सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा की शिकायतें सही पाई गई, छात्रवास में चपरासी का काम करने वाली रामकली ने बताया कि उन्हें डेढ़ साल से वेतन नही दिया गया, जिससे उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है. वहीं छात्रों ने भी आदिवासी विकास के एडिशनल डायरेक्टर से छात्रवृत्ति तीन साल से नहीं मिलने की शिकायत की.