मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jun 18, 2020, 5:29 AM IST

ETV Bharat / state

सीधी: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी, आम आदमी की बढ़ी परेशानी

कोरोना वायरस से एक तरफ पूरा देश जूझ रहा है, वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आम जनमानस काफी ज्यादा परेशान दिखाई दे रहा है. पढ़िए पूरी खबर....

People protest over the increase in petrol prices
पेट्रोल के दाम बढ़ने पर लोगों ने किया विरोध

सीधी। सरकार द्वारा बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दामों का असर जिले में दिख रहा है. बढ़े दामों की वजह से न सिर्फ आम लोगों का बजट बिगड़ रहा है, बल्कि उनकी जेब भी खाली हो रही है. इस पर लोगों का कहना है कि एक तो कोरोना से लोग मर रहे हैं, दूसरा लॉक डाउन से सब कुछ चौपट हो गया है और अब पेट्रोल-डीजल पर बढ़े दाम आम आदमी के लिए परेशानी वाले साबित हो रहे हैं.

पेट्रोल के दाम बढ़ने पर लोगों ने किया विरोध
दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से लोग लॉक डाउन में आम आदमी की कमर टूट गई है. इसी बीच सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के दाम से लोगों की जेब खाली हो रही है. सात रुपये पेट्रोल महंगा हुआ है, जबकि डीजल में छह रुपये 80 पैसे का इजाफा किया गया है. अब पेट्रोल 85 रुपये 86 पैसे में एक लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल की कीमत 76 रुपये 82 हो गई है. जिससे आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है. रोज कमाने और रोज खाने वाला मजदूर वर्ग हो या शासकीय या फिर प्राइवेट नोकरी पेशा, सभी लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगो को सीमित दायरे में रह कर वाहन चलाने पर विचार करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details