सीधी। सरकार द्वारा बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दामों का असर जिले में दिख रहा है. बढ़े दामों की वजह से न सिर्फ आम लोगों का बजट बिगड़ रहा है, बल्कि उनकी जेब भी खाली हो रही है. इस पर लोगों का कहना है कि एक तो कोरोना से लोग मर रहे हैं, दूसरा लॉक डाउन से सब कुछ चौपट हो गया है और अब पेट्रोल-डीजल पर बढ़े दाम आम आदमी के लिए परेशानी वाले साबित हो रहे हैं.
सीधी: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी, आम आदमी की बढ़ी परेशानी - prices of petrol
कोरोना वायरस से एक तरफ पूरा देश जूझ रहा है, वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आम जनमानस काफी ज्यादा परेशान दिखाई दे रहा है. पढ़िए पूरी खबर....
![सीधी: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी, आम आदमी की बढ़ी परेशानी People protest over the increase in petrol prices](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:47-mp-sid-02-patrol-ke-dam-pkg7204417-17062020224054-1706f-1592413854-94.jpg)
पेट्रोल के दाम बढ़ने पर लोगों ने किया विरोध
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगो को सीमित दायरे में रह कर वाहन चलाने पर विचार करना होगा.