मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर राजेश जैन ने किया सीधी का दौरा, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - सीधी में कमिश्नर राजेश जैन

रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश जैन ने सीधी जिले का दौरा किया, इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में विकास कार्यों और शासन की योजनाओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

Commissioner Rajesh Jain visits in Sidhi
सीधी में कमिश्नर राजेश जैन

By

Published : Jun 23, 2020, 10:50 PM IST

सीधी।कमिश्नर राजेश जैन सीधी पहुंचे, जहां उन्होंने जिला अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में विकास कार्य, गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा की. विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि, तमाम योजनाओं में लगभग एक हजार कार्य होने हैं, योजना शुरू होते ही कार्यों को गति दी जाएगी. राजेश जैन ने कहा कि, जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है, जिसे लेकर शासन स्तर पर बात की जाएगी और जल्द अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति पर प्रयास किया जाएगा.

सीधी में कमिश्नर राजेश जैन का दौरा

साथ ही उन्होंने बताया कि, रेत खदानों में अभी एक व्यक्ति को ठेका दिया गया है और भी विचारधीन हैं. लेकिन रेत खदानों में नियम का पालन कड़ाई से कराया जाएगा, इसमें कोई कोताही नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details