मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी कलेक्टर ने ली श्रमसिद्धि अभियान की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Shrimadhi Abhiyan

सीधी जिले के जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में श्रम विभाग से संबंधित श्रमसिद्धि अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जहां कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने निर्देशित किया कि बाहर से आ रहे श्रमिकों का श्रम विभाग अंतर्गत श्रम सेतु के माध्यम से किये जा रहे पंजीयन को समय सीमा पर पूरा किया जाए.

Sidhi District Panchayat Auditorium
सीधी जिला पंचायत सभागर

By

Published : May 31, 2020, 11:30 PM IST

सीधी।जिला पंचायत सभाकक्ष में सीधी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग और श्रम विभाग से संबंधित श्रमसिद्धि अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एबी सिंह, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

समीक्षा बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने निर्देशित किया कि बाहर से आ रहे श्रमिकों का श्रम विभाग अंतर्गत श्रम सेतु के माध्यम से किये जा रहे पंजीयन को समस्त ग्राम पंचायत सचिव शत-प्रतिशत समय-सीमा पर करें, ताकि कोई भी पात्र श्रमिक वंचित न रहे.

इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत और पंचायत समन्वय अधिकारी के माध्यम से पूरी निगरानी करते हुए काम करें.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग समस्त बंद पड़ी नल-जल योजनाओं की कार्यवार सूची तैयार कर, उन्हें प्रारंभ करने की कार्रवाई 1 हफ्ते पहले करना सुनिश्चित करें. महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत श्रमसिद्धि अभियान के माध्यम से सभी प्रवासी और ग्राम पंचायत में निवासरत मजदूरों का जॉबकार्ड बनाया जाए और श्रम में नियोजित किया जाए. इसके लिये सभी कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री प्रगतिरत कार्यां एवं नये प्रारंभ किये गये कार्यां की जानकारी सभी श्रमिकों तक पहुंचाने के लिये प्रिय मित्र पत्र की तामीली करवाएं.

साथ ही पूर्व से प्रगतिरत चले आ रहे कार्यां को पूर्ण कराकर पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी कर लें या वसूली की कार्रवाई किये जाने से संबंधित निर्देश कार्यक्रम अधिकारी नरेगा को दिए जाए. हितग्राही मूलक कपिलधारा कूप और सार्वजनिक पेयजल के लिये निर्मित किये जा रहे निर्मल नीर कूप को 15 दिन के अंदर पूरा कराये जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए.

इसके साथ ही कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने निर्देशित किया कि कूपों को पूर्ण कराये जाने के लिये हितग्राहीवार तथा ग्राम पंचायतवार संपर्क अभियान चलाकर समस्याओं को समझते हुये कार्य को पूर्ण कराया जाए. साथ ही इन्हीं हितग्राहियों को जल की उपलब्धता होने पर फलोद्यान योजना से जोड़ने का कार्य भी किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details