मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिनी स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

सीधी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जाना है. जिसके निर्माण कार्य शहर में चल रहा है. निर्माण कार्यो के निरीक्षण के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पहले सम्बंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और आज नगर पालिका सहित अनेक विभागों के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यो का जायजा लिया गया.

Collector inspected construction works
निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Jan 30, 2021, 1:37 PM IST

सीधी। सीधी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की गई थी. जिसमें लिए अनेक निर्माण कार्य शहर में चल रहे है. सूखा नाला से कलेक्ट्रेट तक नाले के किनारे बन रही सड़क का आज कलेक्टर सहित अनेक अधिकारियों ने निरीक्षण किया. साथ ही कलेक्टर ने अन्य निर्माणधीन कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है.

निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सीधी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा के बाद लगभग 3सौ करोड़ रुपये की लागत से अनेक कार्य किये जाने है. इसी कड़ी में गोपालदास मार्ग से सूखा नाला के किनारे से कलेक्ट्रेट तक नई सड़क निकालने का काम धीमी गति से किया जा रहा है. सड़क, बस स्टैंड सहित अनेक निर्माण कार्यो के निरीक्षण के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पहले सम्बंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और आज नगर पालिका सहित अनेक विभागों के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यो का जायजा लिया गया. कलेक्टर ने हो रहे सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति देख कर अधिकारियों को फटकार भी लगाई और कार्यो में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details