मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बैठक की - सीधी न्यूज

जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा कई दिशा-निर्देश भी दिए.

Collector during the meeting
बैठक के दौरान कलेक्टर

By

Published : Feb 28, 2021, 9:44 AM IST

सीधी।जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सभी संबधित विभागों की बैठक आयोजित की गई. कलेक्टर चौधरी ने भविष्य में दर्दनाक दुघनाएं न हो, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर चौधरी ने कहा कि यह लोगों के जीवन से जुड़ा विषय है. आम लोगों के जीवन की रक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है. सड़क दुर्घटनाओं में असमय मृत्यु से पूरे परिवार पर जीवन का संकट आ जाता है. इसको रोकने जो भी उपाय संभव हैं, वो किए जाएं.

कलेक्टर द्वारा सिंचाई परियोजना से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं, कि मुख्य नहरों के किनारे यात्री वाहन तथा भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो. इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, सभी जगहों पर निर्देशों से संबंधित बोर्ड लगाये जाएं. उसमें स्पष्ट रूप से वाहनों के प्रतिबंध तथा वाहनों की गति सीमा सहित बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में जानकारी प्रदर्शित की जाए. कलेक्टर ने समस्त सड़क निर्माण एजेन्सियों को निर्देशित किया गया है, कि वे समस्त रोड़ों का निरीक्षण कर दुर्घटनाएं रोकने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. इसके अलावा जिले के सभी पुलों को दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं कलेक्टर ने यातायात नियमों के विषय में लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होने विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान अंतर्गत छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात नियमों के विषय में जागरूक करने के लिए कहा है, इसके साथ ही भारी वाहनों ट्रैक्टर्स, आटो के पीछे रेडियम लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details