सीधी। रामपुर नेकिन थाना इलाके में मंगलवार को हुए बस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. बस ड्राइवर और शासन की लापरवाही की वजह से 51 लोग मौत के मुंह में समा गए हैं. अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बुधवार को CM शिवराज सिंह भी सीधी आए हैं, जहां वे मृतक के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. सीधी बस एक्सीडेंट में एक ही गांव से चार लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं CM के आने की खबर से प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है.
जानें हादसे के बारे मेंः
- मंगलवार को सीधी में रामपुर नेकिन के पाटन पुलिया के पास यात्री से भरी बस नहर में गिर गई थी. बस सीधी से सतना जा रही थी. इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
- बस में 58 यात्री सवार थे. बस सुबह अपने तय रुट पर थी. आगे रास्ते में जाम लगने की वजह से ड्राइवर ने नहर वाला अलग रूट अपनाया था.
- जब बस रामपुर के नेकिन इलाके से सुबह करीब 7.30 बजे गुजर रही थी. तब ही ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया. इसके बाद अनियंत्रित बस बाणसागर नहर में गिर गई.
सीधी में 51 मौत! मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के पोंछे आंसू, बंधाया ढांढ़स
- आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू किया गया, फिर भी 50 यात्रियों को नहीं बचाया जा सका, उनके शव नहर से निकाल लिए गए हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय नहर में पानी ज्यादा था. पानी का बहाव भी तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला.
- जिस नहर में बस गिरी है, वो नहर बाणसागर डैम से निकलती है. जो कि करीब 22 फीट गहरी है. तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं हैं. हादसे के करीब 4 घंटे बाद सुबह 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया.
एक ही गांव के चार लोगों की गई जान