सीधी।बस हादसे में 51 शव बरामद हुए, 3 अभी भी लापता बताये जा रहे हैं. इस हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी पहुंचे, जहां उन्होंने पर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. सीएम के आते ही मातम में छाए मृतक परिवारों में मातमी चीख गूंज उठी. सीएम ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया और परिजनों को 7 लाख रुपये का चेक सौंपा.
मातमी चीखों से गूंजा गांव मृतक परिवारों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले गुप्ता परिवार से मुलाकात की और उसके बाद रामपुर नैकिन के स्वास्थ्य केंद्र में मृतक परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान मृतकों के परिजनों ने सीएम से मदद की मांग की. सीएम ने परिवारों को 7 लाख रुपये का चेक भी दिया. पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सीएम चुरहट सीधी के लिए रवाना हो गए.
सीएम से परिजनों की मांग और शिकायत
सीएम से परिजनों की मांग और शिकायत सीएम के दौरे के बाद अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना में उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे को खो दिया है, जबकी पिता को चोट आई है. उन्होंने सीएम से मांग की है कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाए.
पीड़ित परिजन उर्मिला प्रजापति ने बताया कि उनकी बहन एग्जाम भाई के साथ जा रही थी. घटना में उन्होंने भाई को खो दिया. उन्होंने बताया कि सीएम से परिवार की जिम्मेदारी उठाने की मांग की, क्योंकि उसके माता-पिता का सहारा उसका भाई था. उन्होंने बताया कि सीएम ने मदद का भरोसा दिया है.
वहीं घटना में अपने बच्चे को खो चुके दीनदयाल प्रजापति ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े किए. उन्होंने बताया की सीएम के आने के तुरंत पहले ही उन्हें दरी दी गई, इससे पहले वो रात भर से परेसान थे, प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा था. उन्होंने सीएम के बादे को लेकर कहा की अभी आश्वासन मिला है, आगे का सीएम जानें.
वहीं मिसिंग के परिजन गुलाम असूल ने बताया को लोगों को खोजने में प्रशासन लापरवाही कर रहा है, जब भी वो किसी अधिकारी से जानकारी जाह रहे हैं, अधिकारी उन्हें आज-कल कर के टाल दे रहे हैं.
ये था हादसा
सीधी जिले में 16 फरवरी 2021 बसंत पंचमी का दिन दिल दहला देने वाला दिन रहा, जहां रामपुर नेकिन के पास बाणसागर नहर में बस गिर जाने से 51 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद से 51 शब बरामद होने के बाद भी अभी 3 लोग लापता हैं, जिन्हें खोजने के लिए टीमें लगी हुई है.