सीधी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार 6 मई को मध्य प्रदेश के सीधी जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम बघेल गांव सुपेला में आरोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि पूर्व मंत्री और सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा भागवत कथा का आयोजन अपने घर पर किया गया है. वहीं, सीएम बघेल के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी तरह से एक्टिव दिखाई दीं.
सीधी में भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत: सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम बघेल शनिवार दोपहर सीधी पहुंचे. उनका आगमन हेलीकॉप्टर के माध्यम से गांव सजवानी में हुआ. उनके स्वागत के लिए हेलीपैड पर सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के साथ भारी तादाद में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान फूल-मालाओं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया.