मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल की मनाई गई 77वीं जयंती, श्रद्धांजलि देने के बाद मंत्री बेटे ने बीजेपी पर लगाया आरोप - mp latest news

सीधी जिले के सुपेला गांव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के पिता और पूर्व शिक्षा मंत्री इंद्रजीत पटेल की 77वीं जयंती मनाई गई.

celebrated-77th-birth-anniversary-of-former-education-minister-swargi-indrajit-patel-in-sidhi
पूर्व शिक्षा मंत्री इंद्रजीत पटेल की 77 वीं जयंती मनाई

By

Published : Mar 5, 2020, 4:54 PM IST

सीधी। जिले के सुपेला गांव में पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल की 77वीं जयंती मनाई गई, इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय इंद्रजीत पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

पूर्व शिक्षा मंत्री इंद्रजीत पटेल की 77 वीं जयंती मनाई

मंत्री ने कहा कि बीजेपी की दोहरी नीति जनता समझ चुकी है, हमारी सरकार पर कोई खतरा नहीं है, बल्कि भाजपा के उल्टे दिन शुरू हो गए हैं, हमारे विधायक बीजेपी की परीक्षा ले रहे थे, जिसमें भाजपा पूरी तरह फेल हो चुकी है. भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रही थी. हमारी सरकार पर कोई संकट नहीं है, आम जनता से चुनी हुई सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

भाजपा विधायकों ने खुद भी सरकार के कामों की प्रशंसा की है, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अपनी सरकार पर संकट नहीं होने की बात कह रहे हैं, जबकि बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पर संकट अब शुरू हो चुका है. भाजपा के कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं और समय आने पर सारी बातें सबके सामने आ जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details