सीधी।मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. जहां आदिवासी क्षेत्र से चार नाबालिग बच्चों को चार पहिया वाहन से दिल्ली ले जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, चारों नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सीधी में मानव तस्करी का मामला, 4 बच्चों के साथ आरोपी गिरफ्तार - सीधी न्यूज
सीधी जिले में मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. जहां आदिवासी क्षेत्र से चार नाबालिग बच्चों को चार पहिया वाहन से दिल्ली ले जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सीधी एसपी कार्यालय
बहरहाल सीधी में मानव तस्करी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. खासकर आदिवासी इलाके में मानव तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय होते हैं, जोकि रोजगार दिलाने के नाम पर बड़े शहरों में ले जाकर बच्चों को बेंच देते हैं, जिससे इनका शोषण तो होता ही है, साथ ही अपने घर से दूर हो जाते हैं.