सीधी। अखिल भारतीय अपना दल से नामांकन करने वाले श्रवण द्विवेदी पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये थे, जिसके बाद श्रवण पर पुलिस ने धारा 420 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोप है कि श्रवण द्विवेदी ने धोखाधड़ी करके अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसके बाद अपना दल पार्टी के महासचिव ने आपत्ति जताते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रवण द्विवेदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
श्रवण द्विवेदी का कहना है कि वे समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति है. अखिल भारतीय अपना दल के प्रत्याशी बृजेंद्र द्विवेदी के कहने पर ही उन्होंने उनके नाम के उपर सफेदी लगा, उस पर अपना नाम लिखकर नामांकन पर्चा दाखिल किया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(बाइट)
पार्टी के महासचिव के पत्र के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे कार्रवाई पुलिस कर रही है. बता दे, अखिल भारतीय अपना दल के बृजेंद्र पटेल के नाम पर बी फॉर्म आने पर भी श्रवण द्विवेदी ने अपना नाम लिख नामांकन दाखिल कर दिया था. श्रवण द्विवेदी समाजवादी पार्टी से हैं.