मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला आरक्षक की दादागारी से परेशान व्यापारी, जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

सीधी जिले के सिहावल पुलिस चौकी में एक गांव का ज्वेलर्स महिला आरक्षक की दादागिरी से परेशान हैं, और कई बार स्थानीय पुलिस को लिखित में शिकायत की, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से अब जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है

SIDHI
महिला आरक्षक की दादागारी से परेशान व्यापारी

By

Published : Aug 7, 2020, 5:36 AM IST

सीधी।मध्यप्रदेश के सीधी जिले के सिहावल पुलिस चौकी में एक गांव का ज्वेलर्स महिला आरक्षक की दादागिरी से परेशान हैं, और कई बार स्थानीय पुलिस को लिखित में शिकायत की, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से दुकान संचालक का पीड़ित परिवार गुरूवार को जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाने पहुंचा है. जहां पुलिस अधिकारियों ने महिला आरक्षरक के खिलाफ जांच करके उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

महिला आरक्षक की दादागारी से परेशान व्यापारी

सीधी के सिहावल इलाके के हिनोति गांव के दुकान संचालक चिंटू सोनी का महिला आरक्षक पर आरोप है कि भोपाल में पदस्थ महिला आरक्षक खुशबू चंदेल और उनके भाई विकास चंदेल की गुंडागर्दी से वह दहशत में जीने को मजबूर हैं. पीड़ित ने बताया कि खुशबू चंदेल जो कि अमलिया इलाके की रहने वाली हैं, उन्होंने 2018 में करीब दो लाख रूपये के सोने के जेवरात लिए, जिसमें नगद 30 हजार रुपये दिए और कहा कि अगले महीने तक पूरे पैसे दे देंगे. व्यापारी का लेनदेन पहले भी हो चुका है, जिसके चलते उसने खुशबू चंदेल पर विश्वास करके जेवरात उधार दे दिए, लेकिन अब करीब दो साल साल होने के बाद भी दुकान संचालक द्वारा रूपये मांगने पर गाली गलौच और घर में घुसकर धमकी दी जाती है,साथ ही मारपीट भी की जाती है, जिसके चलते पूरा परिवार दहशत में जीने को मजबूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details