मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BSP Private Police Sidhi: बसपा ने बनाई अपनी पुलिस, कहा- हम पर अत्याचार होता है, अपनी रक्षा खुद करेंगे - बसपा की प्राइवेट पुलिस सीधी

सीधी जिले में बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पुलिस तैयार कर (bsp private police)ली है. थाना प्रभारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक की भर्ती की है. पार्टी का कहना है कि अपनी सुरक्षा के लिए हम (sidhi bsp own police ) लोगों ने अपनी पुलिस बनाई है.

BSP Private Police Sidhi
बसपा ने बनाई अपनी पुलिस, कहा- हम पर अत्याचार होता है, अपनी रक्षा खुद करेंगे

By

Published : Dec 3, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 8:07 PM IST

सीधी। जिले में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. यहां बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी खुद की पुलिस बनाने का दावा किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपना थाना बना लिया, थाना प्रभारी बना लिया. यहां तक कि कांस्टेबलों की (bsp private police)नियुक्ति तक कर दी.

बसपा की पुलिस!

सीधी में लोग उस वक्त हैरान हो गए, जब कंधे पर 3 स्टार, 2 स्टार और 1 स्टार लगाए कांस्टेबल ((sidhi bsp own police ))से लेकर थाना प्रभारी तक सड़कों पर उतर आए. थाना प्रभारी को कांस्टेबल ने सैल्यूट भी किया. लेकिन ये असली पुलिसवाले नहीं थे. ये बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता थे. जो ट्रैफिक पुलिस जैसी वर्दी पहने हुए थे. बसपा पुलिस की ये टीम सीधी एसपी पंकज कुमावत के पास पहुंची. अपने लिए थाना प्रभारी से लेकर कांस्टेबल तक की भर्ती के लिए अनुमति मांगी और आवेदन दिया.

हमें तो ऊपर से आदेश मिला है, और भी लोगों की भर्ती हुई है

अपनी सुरक्षा के लिए बनाई अपनी पुलिस

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रामखेलावन रजक ने बताया है कि हमारे साथ अत्याचार होता है. इसके लिए हम लोगों ने अपने लिए सुरक्षा के खुद इंतजाम किए हैं. अपने राष्ट्रीय नेतृत्व की अनुमति से खुद की पुलिस बनाई है. उन्हें थाना प्रभारी से लेकर कॉन्स्टेबल (bahujan samaj party police sidhi)तक के रैंक दिए हैं, जो हम लोगों की रक्षा करेगी.

बसपा जिलाध्यक्ष रामखेलावन रजक ने कहा हम अपनी सुरक्षा खुद करेंगे

Custodial Deaths in MP: हिरासत में मौत तो कलेक्टर ही करेंगे जांच, पुलिस को मिलेंगे 14 अधिकार, कल फाइनल प्रजेंटेशन

कानून तोड़ा तो इन पर होगी कार्रवाई-एएसपी अंजू लता पटले

सीधी जिले के एडिशनल एसपी अंजू लता पटले ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी ने आवेदन दिया है. अपनी पुलिस टीम की नियुक्ति की मांग की है. अंजू लता पटेल ने बताया कि हमने उन्हें बता दिया है कि इससे लोगो भ्रमित होते हैं. वे इन लोगों को असली पुलिसवाला समझ बैठेंगे. लेकिन अगर इन लोगों को कोई कानून तोड़ा तो कानून के अनुसार ही कार्यवाही होगी. अभी हमनें उन्हें समझा दिया है कि ऐसे किसी को नियुक्ति नहीं दी जाती. ना तो उनके पास कोई सर्टिफिकेट है, ना कोई ऑर्डर है और ना ही ऐसा कोई रिकॉर्ड है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details