सीधी।जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. आये दिन कहीं न कहीं सड़क हादसों में लोग बेमौत मारे जा रहे हैं. ऐसा ही एक सड़क हादसा सीधी के कुसमी क्षेत्र के रामपुर गांव में हुआ, जहां बोलेरो की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया.
कार की टक्कर से बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा - Bolero's stabbed killed innocent child
सीधी के कुसमी क्षेत्र के रामपुर गांव में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने 3 साल की मासूम बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की मौत हो गई.
मृतक 3 वर्षीय स्वती सिंह अपनी दादी के साथ घूमने जा रही थीं. उसी दरमियान सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो बाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मासूम बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, जिसे ग्रामीणों ने कतरवार रेल्वे फाटक पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मौके पर पहुंची कुसमी पुलिस व तहसीलदार के समझाइश के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.