सीधी। जिले के कमर्जी थाने में पदस्थ एएसआई शत्रुघ्न भारती के वाहन को अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिससे पुलिसकर्मियों का वाहन पलट गया. इस हादसे में एएसआई सहित महिला पुलिस आरक्षक घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
सीधी: पुलिस के वाहन को अज्ञात बोलेरो ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल - सड़क हादसे में पुलिस टीम घायल
सीधी में पुलिसकर्मियों के वाहन को एक अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
पुलिस को पुष्परी गांव में नोट पड़े होने की सूचना मिली थी, पुलिस टीम उसी की जांच करने गई हुई थी. कार्रवाई कर लौट रही थी, तभी सामने से आ रही अज्ञात बोलेरो ने एएसआई की स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो पलट गई और एएसआई और एक महिला आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि, स्कॉर्पियो वाहन में एएसआई शत्रुघ्न भारती, प्रधान आरक्षक जगदंबा पांडे, महिला आरक्षक वंदना शुक्ला सवार थे. वाहन को अंजलि द्विवेदी चला रहे थे.
एएसआई शत्रुघ्न भारती को ग्रामीणों ने सूचना दी कि, गांव में 50-50 के नोट पड़े हुए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तत्काल एएसआई शत्रुघ्न भारती अपने दल-बल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस जब नोट जब्त करके वहां से वापस लौट रही थी तभी यह हादसा हुआ.