मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आठ लोग घायल - Kamerjee police station

सीधी जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. कमर्जी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
Bloody conflict between two sides over land dispute in sidhi

By

Published : May 30, 2020, 9:13 AM IST

सीधी।जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि, दोनों पक्षों से चार- चार लोग घायल हुए हैं.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

मामला कमर्जी थाना क्षेत्र के मधु गांव का है, जहां जमीन पर बाड़ी लगाने के लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के दो पक्ष आमने- सामने आ गए. दोनों भाइयों के परिवार ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जहां रामबहादुर दुबे, कमलेश्वर दुबे, योगेश को मामूली चोट आई है, तो वहीं रमाकांत दुबे को सिर में गंभीर चोट आई है. दूसरे पक्ष के राम सुमिरन द्विवेदी, ज्ञानेंद्र, धीरेंद्र, नीरज को भी चोट पहुंची है.

इस संघर्ष में दोनों पक्षों से एक गर्भवती महिला सहित नौ लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं कमर्जी पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details