सीधी। जिले में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहडोल रोड स्थित बाईपास के पास एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले कर विवेचना में जुट गई है. वही मृतक की शिनाख्त हो गई है.
खून से लथपथ शव मिला, पुलिस जांच में जुटी - Sidhi district
जिले में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनीश सिंह बघेल उर्फ नीरज पिता कैलाश सिंह बघेल उम्र 31 वर्ष वार्ड नंबर 24 पुरानी सीधी जो कल शाम 12 मार्च 2021 से ही गुम थे. जिनकी लाश सीधी शहडोल रोड के मध्य बाईपास से कुछ दूरी पर मिली है. परिजनों के अनुसार कल शाम से अवनीश कुछ काम से घर से निकला था, लेकिन वह वापस लौटकर ही नहीं आया. जब वह देर रात्रि तक नहीं आया तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के घर पूछताछ शुरू कर दी. फिर भी नीरज का कोई पता नहीं चल पाया. काफी ढूढने के बाद जब नीरज का पता नहीं चला, तो परिजनों ने पुलिस का सहारा लेते हुए कोतवाली थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद शनिवार को उसकी लाश मिली. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.