सीधी। जिले में तहसीलदार ने सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले विक्रेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मामला जनपद पंचायत मझौली के नेबुहा ग्राम पंचायत का है. जहां उचित मूल्य के राशन की दुकान को रात 9.30 बजे खोलकर राशन की कालाबाजारी की जा रही थी. शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने दुकान को सील कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
सीधी में हो रही सरकारी अनाज की कालाबाजारी, तहसीलदार ने दुकान की सील
सीधी जिले के नेबुहा ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान को रात में खोलकर राशन की कालाबाजारी की जा रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने दुकान को सील कर दिया है.
दरअसल, रात में गश्त के दौरान तहसीलदार को जानकारी मिली कि नेबूहा में संचालित उचित मूल्य की दुकान पर राशन की कालाबाजारी हो रही है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने विक्रेता को राशन की दुकान में रंगे हाथ पकड़ा. ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर दुकान को शील कर दिया गया. जिसकी जांच खाद्य अधिकारी की उपस्थिति में मंगलवार 21 अप्रैल को की जायेगी.
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉक डाउन में एक ओर जहां गरीबों के सामने पेट भरने का संकट है. तो वहीं दूसरी ओर ऐसे बेईमान लोग गरीबों के हक को ब्लैक में बेच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की ये कार्रवाई सराहनीय है. अब प्रशासन आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रहा है.