सीधी।कोरोना महामारी के साथ अब ब्लैक फंगस अपने पैर पसार चुका है. जिले में भी ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भर्ती हो रहे मरीजों में वृद्धों की संख्या ज्यादा हैं. हाल ही में सीधी के सात मरीजों को रीवा की ब्लैक फंगस यूनिट में भर्ती कराया गया था, जहां दो मरीजों की मौत हो चुकी हैं, जबकि चार ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का इलाज जारी है. वहीं एक ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज का अस्पताल से भाग जाने का भी मामला सामने आया था.
अधिकारियों में मचा हड़कंप
शहर में लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया हैं. जहां एक तरफ कोरोना से राहत मिलती दिख रही है, तो वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है. लगातार मरीजों की बढ़ रही संख्या से लोगों में भय का माहौल है.