मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में बढ़ रहे BLACK FUNGUS के मरीज, दो की मौत - sidhi

सीधी जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं, लेकिन यहां पर इस बीमारी से निपटने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं हैं.

Black fungus growing in sidhi
ब्लैक फंगस का कहर

By

Published : Jun 1, 2021, 12:32 PM IST

सीधी।कोरोना महामारी के साथ अब ब्लैक फंगस अपने पैर पसार चुका है. जिले में भी ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भर्ती हो रहे मरीजों में वृद्धों की संख्या ज्यादा हैं. हाल ही में सीधी के सात मरीजों को रीवा की ब्लैक फंगस यूनिट में भर्ती कराया गया था, जहां दो मरीजों की मौत हो चुकी हैं, जबकि चार ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का इलाज जारी है. वहीं एक ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज का अस्पताल से भाग जाने का भी मामला सामने आया था.

अधिकारियों में मचा हड़कंप

शहर में लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया हैं. जहां एक तरफ कोरोना से राहत मिलती दिख रही है, तो वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है. लगातार मरीजों की बढ़ रही संख्या से लोगों में भय का माहौल है.

MP : नहीं मिला ब्लैक फंगस का इंजेक्शन, 39 मरीजों की मौत

रामपुर नैकिन बना हॉट स्पॉट

इस समय रामपुर नैकिन जनपद ब्लैक फंगस का हॉट स्पॉट बना हुआ हैं. यहां भर्ती कराए गए मरीजों में से चार मरीजों को रीवा रेफर किया जा चुका हैं, जहां एक मरीज ने दम तोड़ दिया और एक मरीज फरार है. वहीं स्वास्थ्य विभाग लोगों को समय रहते इलाज करवाने की सलाह दे रहा है. जिले में ब्लैक फंगस जैसी बीमारी से निपटने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं हैं, जिस वजह से अधिकतर मरीजों को यहां से दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details