सीधी। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सांसद रीति पाठक पहली बार सीधी पहुंची. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ रीति पाठक का जोरदार स्वागत किया. क्षेत्र के एक भी विधायक इस मौके पर नजर नहीं आए.
रीति पाठक से जानिए, क्यों नहीं बनना चाहतीं मोदी सरकार में मंत्री - सदीय सीट से सीधी सिंगरौली जीती
लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने के बाद पहली बार बीजेपी सांसद रीति पाठक अपने क्षेत्र में पहुंची. जहां उनका जोरदार स्वागत किया.
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर रीति पाठक ने कहा कि मंत्री बनना जरूरी नहीं है. संसदीय क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता है. रीति पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेश से बड़े नेता मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. ये उनके लिए खुशी की बात है और इसके लिए वो पीएम मोदी की आभारी हैं. रीति पाठक ने कहा कि वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त क्षेत्र की जनता को देना चाहती हैं.
सीधी-सिंगरौली संसदीय सीट से भारी मतों से जीतने के बाद अपने क्षेत्र में पहुंची सांसद रीति पाठक का जगह-जगह स्वागत हुआ. कार्यकर्ताओं ने रीति पाठक स्वागत में जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. सीधी सिंगरौली संसदीय सीट से भाजपा की रीति पाठक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह को शिकस्त दी है. रीति पाठक ने अजय सिंह को 2 लाख 88 हजार से हराया.