मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत से बोली सांसद रीति पाठक, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से मजदूरों को मिल रहा रोजगार - सीधी सांसद रीति पाठक

बीजेपी सांसद रीति पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सीधी जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कामों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं. ताकि हर वर्ग आत्मनिर्भर बन सके.

reeti pathak, bjp mp
रीति पाठक, बीजेपी सांसद

By

Published : Jul 12, 2020, 3:01 AM IST

सीधी।लॉकडाउन के बाद शहरों से वापस लौटे मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने गरीब रोजगार कल्याण योजना चलाई है. ताकि मजदूरों को काम मिले. योजना के संबंध में सीधी-सिंगरौली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रीति पाठक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए जिले में गरीब रोजगार कल्याण योजना के तहत चल रहे कामों की जानकारी दी.

रीति पाठक, बीजेपी सांसद

रीति पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गरीब मजदूरों का पलायन रुके. इसके लिए गांव में रोजगार तैयार कर युवाओं को बेरोजगारी से उबार कर आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए यह योजना चलाई जा रही है. बीजेपी सांसद ने कहा कि मनरेगा के जरिए जिले भर में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. हालांकि इसका कोई एक्जिक्ट आंकड़ा तो नहीं है. लेकिन हजारों की संख्या में युवाओं रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि पलायन रोका जा सके.

आत्मनिर्भर बनने की तरफ भारत

रीति पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना देखा है. उस पर पूरा देश चल रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार प्रदेश में इसी दिशा में काम कर रहे हैं. सरकार ने इसके लिए पूरे देश में 20 लाख करोड़ का पैकेज भी जारी किया है. ताकि हर वर्ग आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश को आर्थिक नुकसान हुआ है जिसका संतुलन बनाने के लिए समय जरूर लगेगा. लेकिन एक दिन देश आत्म निर्भर बन कर न सिर्फ दुनिया एक मिसाल कायम करेगा और भारत एक नयी आर्थिक शक्ति बन कर उभरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details