सीधी।लॉकडाउन के बाद शहरों से वापस लौटे मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने गरीब रोजगार कल्याण योजना चलाई है. ताकि मजदूरों को काम मिले. योजना के संबंध में सीधी-सिंगरौली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रीति पाठक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए जिले में गरीब रोजगार कल्याण योजना के तहत चल रहे कामों की जानकारी दी.
रीति पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गरीब मजदूरों का पलायन रुके. इसके लिए गांव में रोजगार तैयार कर युवाओं को बेरोजगारी से उबार कर आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए यह योजना चलाई जा रही है. बीजेपी सांसद ने कहा कि मनरेगा के जरिए जिले भर में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. हालांकि इसका कोई एक्जिक्ट आंकड़ा तो नहीं है. लेकिन हजारों की संख्या में युवाओं रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि पलायन रोका जा सके.