मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद रीती पाठक कोरोना संक्रमित - CMHO BL Mishra

MP Reeti Pathak
सांसद रीती पाठक

By

Published : Sep 1, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 5:55 PM IST

17:04 September 01

बीजेपी सांसद रीती पाठक कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

सीएमएचओ बीएल मिश्रा

सीधी।कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. आए दिन इस वायरस की चपेट में सैकड़ों लोग आ रहे हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में बीजेपी सांसद रीति पाठक कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. सुबह ही सांसद रीति पाठक ने एनएच-39 सड़क का दोबारा ठेका होने पर भूमि पूजन किया है जिसमें कई लोग उनके संपर्क में आए थे.

रीती पाठक के स्वास्थ पर सीएमएचओ का कहना है कि सांसद एक जनप्रतिनिधि हैं, जिसकी वजह से उन्हें अनेक जगह आना जाना होता है और लोग उनके संपर्क में रहते हैं. ऐसे में विभाग उनके संपर्क में आए लोगों का टेस्ट कराएगा.

बता दें दो दिन पहले ही चुरहट विधायक कोरोना वायरस पाए गए हैं जिनका इलाज भोपाल में चल रहा है. वहीं अब सांसद रीती पाठक कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुकी हैं, जिस कारण जिले के बीजेपी कार्यकताओं में भी डर का माहौल है.

15:43 September 01

बीजेपी सांसद रीती पाठक कोरोना संक्रमित

  • बीजेपी सांसद रीति पाठक कोरोना संक्रमित
  • ट्वीट कर दी संक्रमण की सूचना
  • रिपोर्ट आते ही खुद को किया होम आइसोलेट
  • सीधी लोकसभा क्षेत्र से हैं सांसद
Last Updated : Sep 1, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details