भोपाल। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पर आरोप लगाने वाले सीधी के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. गुरुवार को केदारनाथ शुक्ला पहले प्रदेश कार्याल पहुंचे, उसके बाद वे सुहास भगत से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंचे थे. पार्टी द्वारा दिए गए नोटिस पर शुक्ला गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए. उनका कहना था उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला. उन्होंने इतना जरूर कहा कि मिलकर गिले-शिकवे दूर करेंगे. इसके बाद वे संगठन मंत्री सुहास भगत से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे.
बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने की सुहास भगत से मुलाकात, सवालों पर दिया गोलमाल जवाब - Rakesh Singh
सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात की और गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश की. बता दें कि उन्होंने झाबुआ उपचुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें एक नोटिस जारी किया गया था.
झाबुआ उपचनाव में मिली के हार के लिए केदारनाथ शुक्ला ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. साथ ही नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी लेने को कहा था, जिस पर पार्टी ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा. शुक्ला के साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने भी इस हार के लिए कहीं ना कहीं पार्टी में संवादहीनता को बड़ी वजह बताई थी.
इसके बाद बीजेपी ने सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला को तो नोटिस जारी कर दिया था, लेकिन रघुनंदन शर्मा के बयान पर बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है. अब देखना यह है कि जिस तरीके से केदारनाथ शुक्ला प्रदेश कार्यालय पहुंचे और संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात की, उसके बाद क्या वे प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से भी मुलाकात करेंगे. इस सवाल पर केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि वे जरूर मिलकर गिले-शिकवे दूर करेंगे.