मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने चायवाले से ठगे 30 हजार रुपए, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत - The victim complained to the SP

चाय की दुकान चलाने वाले को पुलिस से बचाने के बहाने बीजेपी नेता ने 30 हजार रूपए ठग लिए और पुलिस ने उसका चालान भी कर दिया, पीड़ित ने इस मामले की शिकायत SP से की है.

Poor fraud
गरीब से धोखाधड़ी

By

Published : Aug 10, 2020, 10:33 PM IST

सीधी। सिहावल निवासी रामकुमार पटेल चाय की दुकान चलाकर अपना व अपने परिवार का गुजारा करते हैं. एक सप्ताह पहले सिहावल पुलिस ने उसे गांजा पीते देख लिया था. पुलिस ने रामकुमार पटेल की तलाशी ली तो उसकी जेब में दो पुड़िया गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और रामकुमार को चौकी लेकर गई.

गरीब से धोखाधड़ी

बीजेपी के महामंत्री संतोष पाठक फरियादी के लड़के के पास पहुंचे और पुलिस से मामला रफा-दफा करने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की. फरियादी के लड़के ने तत्काल 19 हजार रुपए दे दिए और 11 हजार रुपए सुबह देने की बात कह कर चला गया. दूसरे दिन फरियादी के पास संतोष पाठक पहुंचे और फरियादी ने जमीन गिरवी रख कर 11 हजार रुपए दे दिए. उधर पुलिस ने रामकुमार पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फरियादी का कहना है कि अब पैसे मांगने पर संतोष पाठक उसके साथ बदसलूकी और जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है.

SP का कहना है कि शिकायत की जांच कराई जाएगी, जो भी सबूत सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि नेता के गरीब किसान से इस तरह की ठगी में पीड़ित को कब तक न्याय मिल पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details