मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का सदस्यता अभियान, लक्ष्य तक पहुंचने का किया दावा - अभियान की शुरुआत

भाजपा ने जनशक्ति बढ़ाने के लिए सीधी समेत प्रदेशभर में सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान का मकसद घर-घर जाकर मोबाइल के माध्यम से लोगों को बीजेपी से जोड़ना है. अब सीधी जिले में बीजेपी ने तय समय में लक्ष्य तक पहुंचने का दावा किया है.

बीजेपी का सदस्यता अभियान

By

Published : Aug 23, 2019, 1:07 PM IST

सीधी। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने के बाद भाजपा ने हार से सबक लेते हुए पार्टी की जनशक्ति बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. अब सीधी जिले में बीजेपी ने अपने इस अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाने का दावा किया है. बता दें कि 20 अगस्त तक अभियान को पूरा करना था.

बीजेपी ने हार के बाद जनशक्ति बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान की शुरुआत पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर मोबाइल के माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए की गई थी. इसमें ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर के पार्टी के अधिकारी और पदाधिकारी इस अभियान में जुड़कर इसे सफल बनाने का दावा कर रहे हैं. इस सदस्यता अभियान का लक्ष्य सीधी जिले में एक लाख रखा गया था, जिले 20 अगस्त तक हासिल करना था. बीजेपी ने कहा कि उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है.

बीजेपी ने सदस्यता अभियान के लक्ष्य तक पहुंचने का किया दावा

वहीं कांग्रेसी भाजपा के इस सदस्यता अभियान को फर्जी बता रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता दीपू सिंह ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यों से सभी संतुष्ट हैं. इधर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं. 7000 पत्रक जिला मुख्यालय कार्यालय पहुंच चुके हैं. हर मंडल से अभी आना शेष है. उन्होंने कहा कि वे तय समय में लक्ष्य को पूरा कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details