मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के लिए जिलाध्यक्ष चुनना हुआ मुश्किल, कार्यकर्ताओं में लगी होड़ - BJP district president difficult to choose

सीधी में बीजेपी जिलाध्यक्ष चुनना मुश्किल हो रहा है. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में इसके लिए होड़ लगी हुई है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष के लिए लगी होड़

By

Published : Aug 23, 2019, 11:59 AM IST

सीधी। जिले में भाजपा पार्टी का जिलाध्यक्ष बनने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं में होड़ मची हुई है. इस बार ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. जाति समीकरण और कार्य निष्ठा को लेकर पार्टी से जिलाध्यक्ष बनने के लिए सभी हर संभव प्रयास कर रहे है.

BJP कार्यकर्ताओं में जिलाध्यक्ष के पद को लेकर लगी होड़

इन दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष बनने को लेकर पार्टी के लोग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है. सिहावल विधानसभा से राजकुमार पटेल और चुरहट विधानसभा से मोती लाल पटेल अपने आप को इस होड़ में आगे करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी इस बार पिछड़ा वर्ग को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्ष चुनेगी.

पुराने कार्यकर्ता और कई जिम्मेदारी संभालने वाले मोती लाल पटेल भी जिला अध्यक्ष की दौड़ में अपने आप को शामिल मान रहे हैं इन्हें भी उम्मीद है कि पार्टी उन्हें जिला अध्यक्ष पद से नवाजेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details