मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार को बीजेपी ने बताया 'कपटनाथ' सरकार, कहा- अधूरे हैं वचन पत्र के वादे - mp news

कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा और कमलनाथ सरकार को कपटनाथ सरकार की संज्ञा दी है.

BJP accuses Kamal Nath government in sidhi
कमलनाथ सरकार पर भाजपा ने लगाए आरोप

By

Published : Dec 18, 2019, 9:41 PM IST

सीधी। मध्यप्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर एक ओर जहां कांग्रेसी उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं बीजेपी सरकार की विफलता गिनाते हुए प्रदर्शन कर रही है. बुधवार को बीजेपी ने जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन कर कांग्रेस सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र में किए एक भी वादे पूरे नहीं की है.

बीजेपी के जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा हो गए हैं, लेकिन अभी तक जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है. कमलनाथ सरकार ने एक साल में धोखा, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था का बंटाधार किया है. कांग्रेस सरकार के कर्जमाफी के वादे के बावजूद किसानों की आत्महत्याएं नहीं रुक रही हैं और किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है.

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पर्याप्त यूरिया होने के बावजूद सरकार ने किसानों के साथ छल करते हुए कालाबाजारी को बढ़ावा दिया. हजारों किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं. ये कमलनाथ सरकार नहीं कपटनाथ सरकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details