सीधी। बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मामला सीधी के चुरहट थाने का बताया जा रहा है. इस घटना के बाद युवक का शव रात भर घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
हादसे में मृतक युवक रात भर पड़ा रहा सड़क पर पुलिस ने नही ली सुध - road accident
सीधी में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना चुरहट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
सीधी जिले के चुरहट इलाके के विजयपुर गांव के रहने वाला पुष्पराज जेसवाल घर जा रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर चालक ने अचानक ट्रैक्टर को मोड़ दिया जिससे पीछे चल रहे बाइक सवार पुष्पराज जेसवाल ट्रैक्टर ट्राली की चपेट आ गया है. जिसे बाइक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के दौरान ट्रैक्टर चालक राजेश पटेल मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी दर्ज कराने मृतक के परिजन नहीं आए जिसकी वजह से रातभर युवक की लाश पड़ी रही. पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी है.