सीधी।मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां करंट की चपेट में आने से मवेशी की जान चली गई. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग ने एक साल पहले पीआईडीएस योजना के तहत बिजली के खंभे लगाया था, जिसमे गुणवत्ता विहीन वायर और खंबे लगाए गए थे, जिससे आये दिन बिजली पोल में करंट उतर आता है.
सीधी में करंट की चपेट में आने से भैंस की गई जान - Sidhi news
बिजली के खंभे में करंट उतरने से भैंस की मौत हो गई, जबकि यहां आये दिन खंभे में करंट उतरता रहता है, लेकिन कोई भी विभाग इसकी न तो सुध लेने वाला है और न ही जिम्मेदारी.
करीब एक सप्ताह पहले करंट लगने से एक मवेशी की जान गई थी, आए दिन यहां हादसे का डर लगा रहता है, लेकिन नगर पालिका इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि बिजली विभाग की लापरवाही जिले में आए दिन देखने को मिलती रहती है. लिहाजा शिकायत के बावजूद किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया जाता है.
लोगों के अंदर बिजली विभाग की इस लापरवाही का खौफ बना हुआ है, आज मवेशी की मौत हुई है तो कल कोई इंसान भी इस हादसे का शिकार हो सकता है, बारिश में जगह-जगह करंट फैलने का डर बना रहता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं.