सीधी।जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने पर 13 दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. इसके साथ ही धारा 188 के साथ अन्य विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर लोग इस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. इसी के चलते पिछले 5 दिनों में जिला कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू से जुड़ी गाइडलाइन को नहीं मानने पर धारा 188 के साथ साथ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है.
शहडोल में बिना वजह घूमने वालों को पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक
- इन लोगों पर की गई कार्रवाई
01- थाना कोतवाली के अन्तर्गत डेनिहा क्षेत्र के किराना दुकान संचालक प्रवीण गुप्ता पर कार्रवाई.
02- थाना जमोड़ी में 4 मामले पंजीबद्ध कर किराना दुकान के संचालकों जानकी प्रसाद गुप्ता, शिवेन्द्र जायसवाल निवासी करौंदिया भवानी मंदिर के पास और प्रदीप गुप्ता निवासी दक्षिणी करौंदिया नागमंदिर के साथ कन्हैया गुप्ता निवासी मधुरी पर कार्रवाई.