मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच- सचिव पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप, मुंह पर काली पट्टी बांध जताया विरोध - सीधी न्यूज

बेंदुआ पंचायत में ग्रामीणों ने सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर विकास कार्यों में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है, इसी के विरोध में ग्रामीणों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया.

villagers protested by wearing black mask
ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Jul 25, 2020, 11:31 AM IST

सीधी। बेंदुआ पंचायत के विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच और रोजगार सहायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पंचायत कर्मियों के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध- प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि, जब तक सरपंच- सचिव और रोजगार सहायक पर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वो ऐसे ही अनशन पर बैठ रहेंगे.

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने आगे ये भी कहा कि, उन्होंने कई बार पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. हालांकि अब कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सरपंच सहित दोषी पंचायत कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. कलेक्टर ने ये भी कहा कि, तीन दिन पहले ही पंचायत सीईओ को सचिव को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. जांच कराकर उचित कार्रवाई का भी उन्होंने आश्वासन दिया है.

बता दें कि, सीधी जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर बेंदुआ पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच- सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, विकास कार्यों में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किया गया है, पीसीसी सड़क, शौचालय निर्माण और पुलिया निर्माण इन सब कार्य में करीब एक करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है. 'पिछले दो महीने से कलेक्टर से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई'.

Last Updated : Jul 25, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details