मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां प्रिंसिपल की चलती है मनमानी, कांग्रेस नेता के हैं रिश्तेदार इसलिए नहीं होती कार्रवाई - प्रिंसिपल की चलती है मनमानी

शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिले में स्कूल के गेट पर ताला लटका मिला, जिसके चलते छात्र-छात्राओं को देर तक इंतजार करना पड़ा.

स्कूल के गेट पर ताला लटका मिला

By

Published : Aug 31, 2019, 12:16 PM IST

सीधी। जिले के शासकीय स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मड़वास के हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राएं जब स्कूल पहुंचे तो गेट पर ताला लटका मिला, घंटेभर बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन फिर भी गेट का ताला लटका रहा. ग्रामीणों ने सरपंच की मौजूदगी में ताला तोड़कर छात्र छात्राओं को स्कूल के अंदर जाने में मदद करवाई. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल स्कूल नहीं आते हैं. साथ ही उन पर कार्रवाई इसलिए नहीं होती है क्योंकि वे कांग्रेस नेता अजय सिंह (राहुल भैया) के करीबी है.

स्कूल के गेट पर लटका मिला ताला
मनमानी के चलते शिक्षक भी देर से आते है. जिला शिक्षा अधिकारी नवल किशोर का कहना है कि प्रिंसिपल नहीं आते इसमें हम उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. पार्टी की बात है कार्रवाई तो कर देंगे लेकिन ऊपर से कुछ नहीं होता है. इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षी की जिले में क्या स्थिति होगी.आज नेताओं के करीबी माने जाने वाले ही लापरवाही कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि शासक कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details