मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसी को भांजे से हुआ प्यार, तो ये हुआ अंजाम, दोनों ने 60 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग, हालत गंभीर - Aunt and nephew fell in love in Sidhi

सीधी जिले की सिहावल तहसील में रहने वाले मौसी को उसके सगे भांजे से प्यार हो गया. युवती गर्भवती हुई तो परिजनों को इस बात का पता चला. परिजनों ने दोनों को समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने. अंत में मौसी और भांजे ने 60 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा दी.

Aunty fell in love with nephew in Sidhi
सीधी में मौसी को भांजे से हुआ प्यार

By

Published : Aug 28, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:25 PM IST

सीधी।मौसी और भांजे की लव स्टोरी का मामला सामने आया है. सिहावल तहसील के अंतर्गत रिश्ते में सगी मौसी को एक साल बड़े अपने ही सगे भांजे से प्यार हो गया. सालों से चल रहे प्रेम प्रसंग में मौसी गर्भवती हो गई. युवती के पेट में 6 महीने का गर्भ पल रहा था. जैसे ही दोनों के रिश्ते के बारे में परिजनों को जानकारी हुई, तो परिवार वालों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं माने और पुल से कूद गए.

मौसी और भांजे ने 60 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग

शादी करने मौसी के घर पहुंच गया भांजा

दरअसल गेरुआ गांव निवासी लड़का अपनी मौसी के घर पहुंच गया और मौसी से शादी करने की जिद करने लगा. परिजनों ने उसे समझाय, लेकिन युवती और युवक दोनों नहीं माने. शुक्रवार की रात लगभग 3 बजे के आसपास दोनों घर से गायब हो गए. सुबह 6 बजे सोन नदी के पुल के नीचे राहगीरों ने दोनों को अचेत अवस्था में देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. बहरी एवं अमिलिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से दोनों को उपचार कर रीवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों का इलाज रीवा के जिला अस्पताल में चल रहा है.

चोरी के शक में आदिवासी को गाड़ी से बांधकर घसीटा, पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले, इलाज के दौरान मौत

मदजूरी करता है युवक

इसी दौरान इसकी जानकारी परिजन को भी लगी तो वे अस्पताल पहुंच गए. उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पढ़ाई छोड़ चुके हैं. लड़का घर पर ही रहता था. परिजन मजदूरी करते हैं.

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details