सीधी।सीधी में एक मारपीट का मामला सामने आया है. जहां बीच सड़क पर एक युवक दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर रहा है. लोग उसके पास से गुजरते रहे हैं लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. बताया गया है कि जब दोनों युवकों के बीच मारपीट हो रही थी, तब वहां मौजूद लोगों ने वीडिया बनाकर वायरल कर दिया.
घटना के बाद पीड़ित युवक पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की लिहाजा मदद की आस में पीड़ित एसपी ऑफिस भी गया, जहां उसे निराशा हाथ लगी, क्योंकि एसपी साहब फिलहाल ऑफिस में नहीं आ रहे हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.
क्या थी मारपीट की वजह