सीधी। सीधी बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी तीन लोगों का रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है. लेकिन अब हादसे के बाद लापता तीन लोगों की तलाश सेना के जिम्मे सौंप दिया है. नहर के अंदर 3 किलोमीटर लंबी सुरंग (टनल) में ढूंढने के लिए चल रहे अभियान में शामिल होने की सेना ने तैयारी कर ली है. सीधी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने गुरुवार को बताया कि जबलपुर से सेना का एक दल इस बस हादसे में लापता तीन लोगों को खोजने के लिए शीघ्र ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सहयोग करेगा.
तीन लापता लोगों की जारी है खोज
उन्होंने कहा कि इस नहर में 3 किलोमीटर से अधिक लंबी सुरंग भी है. वहां पर बहुत ही कम ऑक्सीजन रहती है. इस बात की आशंका है कि लापता व्यक्ति इसमें हो सकते हैं. इस सुरंग में इन 3 लापता लोगों की खोज की जा रही है. कलेक्टर ने बताया कि खोज के लिए निपुणता एवं विशेषज्ञता की आवश्यकता है. इसलिए सेना के इस दल को बुलाया गया है.
51 मौत के बाद खुली नींद! परिवहन मंत्री ने किया बसों का निरीक्षण
32 सीट वाली बस में थे 61 सवार- कलेक्टर