सीधी। शहर में आज उस वक्त पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, जब कलेक्ट्रेट के सामने बने अंबेडकर चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी ने बोरी ढंक दिया. सूचना पर पुलिस ने प्रतिमा से बोरी निकाली और प्रतिमा के आसपास कचरा भी उठा कर फेंका गया.
असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को बोरी से ढंका, प्रशासन में मचा हड़कंप - डॉ अंबेडकर
शहर में कलेक्ट्रेट के सामने लगी डॉ अंबेडकर कि प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने बोरी से ढंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने बोरी हटाई.
अंबेडकर की प्रतिमा को बोरी से ढंका
जांच अधिकारी शिवम दुबे ने कहा कि इसकी जांच की जाएंगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आस- पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Oct 6, 2019, 3:26 AM IST