सीधी।सीधी में ठेकेदार भानू प्रताप कचेर के घर पर सोमवार को छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान लाखों रुपये की कर चोरी का खुलासा हुआ है. इस कार्रवाई को एंटी रीजन ब्यूरो सतना की 15 सदस्यीय टीम ने अंजाम दिया है.
सीधीः MPEB के ठेकेदार ने की लाखों की टैक्स चोरी,ARB ने किया खुलासा - tax evasion of millions in sidhi
सीधी में ठेकेदार भानू प्रताप कचेर के घर पर सोमवार को छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान लाखों रुपये की कर चोरी का खुलासा हुआ है. इस कार्रवाई को एंटी रीजन ब्यूरो सतना की 15 सदस्यीय टीम ने अंजाम दिया है.
सीधी के आजाद नगर गली नम्बर दो में ठेकेदार भानू प्रताप कचेर के घर पर एसपीबी की दबिश के चलते दूसरे व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. जांच अधिकारी अमित पटेल ने बताया कि 2017,2018,19,और 2020 में कॉन्ट्रेक्टर भानू प्रताप कचेर ने करोड़ों रूपये का काम किया.लेकिन टैक्स अदा नहीं कर रहे थे.
अमित पटेल ने कहा कि आज ठेकेदार के आवास पर दबिश देकर सभी दस्तावेजों की जांच की. जिसमें करीब 80 -90 लाख रुपये के टैक्स चोरी का खुलासा हुआ. इसमें 73 लाख रुपये डीआरसी 03 के माध्यम से भुगतान कर दिए गए हैं. बाकी की बची रकम के लिए 15 दिन की मोहलत मांगी है.अभी MPEB से ठेकेदार का भुगतान बाकी है.