मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनंत महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने की खुशहाली की मनोकामना - सीधी का अनंत मंदिर

सीधी जिले में सोन नदी के किनारे बने अनंत महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग के बारे में मान्यता है कि यह शिवलिंग जमीन से निकला है, जिसके चलते इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. सावन माह के तीसरे सोमवार के दिन ही हरियाली अमावस्या पर सीधी शहर के अनंत महादेव मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.

sidhi news
सीधी न्यूज

By

Published : Jul 20, 2020, 5:21 PM IST

सीधी।हरियाली अमावस्या पर जिले के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. शहर के सोन नदी किनारे बने अनंत महादेव मंदिर में भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी. मान्यता है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग जमीन से निकला है जिसका कोई अंत नहीं है. जिससे इस मंदिर की पूरे विंध्य जिले में बड़ी आस्था मानी जाती है.

अनंत महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

स्थानीय लोग बताते हैं कि एक बार मंदिर के पुजारी के मन में लालच आ गया और उसने धन की लालसा में ग्रामीणों के सहयोग से यहां खुदाई की, लेकिन शिवलिंग का अंत नहीं मिला बल्कि जमीन से जहरीले सांप बिच्छु निकलने लगे. शिवलिंग का अंत न मिलने से इनका नाम अनंत महादेव पड़ गया, मंदिर के पुजारी का कहना है कि खुदाई कराने वाले पुजारी के घर पर उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसका घर जलकर खाक हो गया.

अनंत महादेव मंदिर

बाढ़ में नहीं डूबता मंदिर

सोन नदी में कितनी भी बाढ़ आ जाये लेकिन पानी मंदिर तक कभी नहीं पहुंचता. बताया जाता है कि यहां कई बार बाढ़ आई है. लेकिन मंदिर कभी नहीं डूबा. जिसके चलते यहां के लोगों की इस मंदिर के प्रति गहरी आस्था है. कहते हैं कि सच्चे मन से अगर कोई मन्नत यहां मांगी जाती है तो वह जरूर पूरी होती है.

आज सावन के तीसरे सोमवार के दिन भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ी. हालांकि स्थानीय लोग कहते हैं कि ऐतिहासिक मंदिर होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने मंदिर के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. जबकि मंदिर में कोई विकास कार्य भी नहीं कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details