सीधी।हरियाली अमावस्या पर जिले के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. शहर के सोन नदी किनारे बने अनंत महादेव मंदिर में भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी. मान्यता है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग जमीन से निकला है जिसका कोई अंत नहीं है. जिससे इस मंदिर की पूरे विंध्य जिले में बड़ी आस्था मानी जाती है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि एक बार मंदिर के पुजारी के मन में लालच आ गया और उसने धन की लालसा में ग्रामीणों के सहयोग से यहां खुदाई की, लेकिन शिवलिंग का अंत नहीं मिला बल्कि जमीन से जहरीले सांप बिच्छु निकलने लगे. शिवलिंग का अंत न मिलने से इनका नाम अनंत महादेव पड़ गया, मंदिर के पुजारी का कहना है कि खुदाई कराने वाले पुजारी के घर पर उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसका घर जलकर खाक हो गया.