मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में अजय सिंह का शक्ति प्रदर्शन, जीत के दावे के साथ किया नामांकन दाखिल

विंध्य अंचल की सीधी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने अपना नामांकन जमा कर दिया. सीधी में अजय सिंह का मुकाबला बीजेपी की रीति पाठक से हैं. दोनों ही पार्टियों के बीच इस सीट पर मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है.

नामांकन दाखिल करने जाते सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह

By

Published : Apr 6, 2019, 9:40 PM IST

सीधी। सीधी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस जो भी कहती है. वह करती है. अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हमारी पहली प्राथमिकता सीधी संसदीय क्षेत्र के विकास की रहेगी.

रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन जमा करने के बाद अजय सिंह ने कहा कि सीधी में रोजगार पलायन की समस्या सबसे ज्यादा है. उद्योग न होने की वजह से यहां बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही यहां की समस्यायों को खत्म करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. वही राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूटा बताने पर अजय सिंह ने कहा यह तो उनकी मानसिकता का परिचय है. लेकिन, में बताना चाहता हूं कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है. यही हमारी नीति है.

सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह दाखिल किया नामांकन

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह बड़ी संख्या में सर्मथकों के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे थे. उनके साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल भी मौजूद थे. नामांकन से पहले छत्रसाल स्टेडियम में अजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने सीधी नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली जो बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. सीधी में अजय सिंह का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details