सीधी। प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र देने कृषि मंत्री सचिन यादव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सीधी पहुंचे. जहां वे सुपेला गांव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन में भी शामिल हुए. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कार्यक्रम में कहा कि सरकार किसानों के लिए योजना पर काम कर रही है.
सीधी में दो मंत्रियों का दौरा, कृषि मंत्री ने कहा- किसानों के लिए योजना पर काम कर रही सरकार - charge of emptying the treasury
जय किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र देने के लिए कृषि मंत्री सचिन यादव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सीधी पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व भाजपा की सरकार पर खजाना खाली करने का आरोप लगाया.
किसान कल्याण कृषि मंत्री और पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री ने 928 किसानों को 6 करोड़ रुपये की ऋण माफी का प्रमाण पत्र वितरित किया. वही मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पिछले भाजपा सरकार पर खजाना खाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने कर्ज माफी करते समय ये नहीं देखा कि वो किस पार्टी का है, लेकिन भाजपा सरकार ने तो किसानों के साथ वादा खिलाफी की है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली बिल बकाया होने पर किसानों की कुड़की कराने का काम किया है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को आर्थिक तंगी से निजात मिल सके जिसके लिए सरकार एक योजना पर काम कर रही है.