सीधी।बसंत पंचमी के दिन सीधी में भीषण सड़क हादसे में 51 जिंदगियां मौत के मुंह में समा गई. वहीं घटना के तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. कहा जा रहा है कि नहर से अभी भी 4-5 लोगों के शव मिल सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सीधी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उसके बाद सीधी कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. सीएम ने बैठक में सीधी RTO (क्षेत्रीय परिवहन ऑफिसर), MPRDC (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन) के GM और AGM को निलंबित किया. सीएम ने छुहिया घाटी की सड़क को जल्द सुधारने के भी निर्देश दिए हैं.
छुहिया घाटी सड़क की होगी मरम्मत
सीएम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर 7-7 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. सीएम ने देर रात जिला कलेक्टरेट में प्रेस वार्ता कर घटना पर गहरा दुख जताया. सीएम ने कहा कि छुहिया घाटी की जो रोड खराब है, उसकी तुरंत मरम्मत कराई जाएगी. घाटी की सड़क पर भारी वाहन होने की वजह से सड़क बनाने के लिए छह घंटे एक तरफ की सड़क और छह घंटे दूसरी तरफ की सड़क बंद कर काम किया जाएगा. साथ ही दो सहायक सड़क का भी विस्तार किया जाएगा. जिगना से भरतपुर और गोविंदगढ़ से खड़ी सड़क बनाई जाएगी.
खट की आवाज के साथ ही नहर में समा गई बस, ड्राइवर ने बताई कहानी