सीधी।पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान को छू रही हैं, ये कोई एक जिले की समस्या नहीं है. बल्कि पूरे भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. जिसका सभी विपक्षी पार्टियां विरोध भी कर रही हैं. साथ ही पेट्रोल पंप में अब पहले की तरह पेट्रोल और डीजल भरवाने ग्राहक नहीं आ रहे हैं. जिससे अब पेट्रोल पंप मालिकों को भी परेशानी हो रही है. पहले जहां हजार लीटर पेट्रोल-डीजल की खपत हो जाया करती थी. वहीं अब उससे आधे का अंतर आ गया है. अब लोग ज्यादा जरूरत होने पर ही यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे अब पेट्रोल पंप संचालक भी परेशान हैं.
आसमान छू रही तेल की कीमतें, सूने पड़े पेट्रोल-डीजल पंप
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान को छू रही हैं. ऐसे में अब ज्यादातर पेट्रोल पंप खाली पड़े हैं. कुछ ही लोग यहां पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं.
सूने पड़े पेट्रोल-डीजल पंप
महंगाई इस समय अब अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. सब्जी से लेकर दाल तक खाने का तेल से लेकर साबुन तक सबकुछ महंगा हो गया है. महगाई से सभी लोग अब परेशान हैं.