सीधी।कुसमी नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा है. शहर के सर्किट हाउस में विंध्य क्षेत्र के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का जमावड़ा लगा है. घंटों मीटिंग के बाद बुधवार को देर शाम राजस्व अधिकारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांग की है कि तीन दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी हो. इस मामले की न्यायिक जांच हो. इसके अलावा जिले के तमाम राजस्व अधिकारियों को सुरक्षा बल मुहैया कराया जाए.
राजस्व अधिकारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ये भी पढ़ेंःसीधीः कुसमी के नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
एसपी पंकज कुमावत ने कहा इन अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि नायब तहसीलदार लवलेश मिश्र की हालत स्थिर है. लगातार उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. उनका इलाज रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
लवलेश मिश्रा अपने शासकीय आवास के बाहर टहल रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. कुसमी इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही मझौली थाना क्षेत्र में तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई थी. लेकिन उसमें अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. ऐसे में क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.